सूफी इस्लामिक बोर्ड ने मोहन भागवत के बयान पर कहा, `भारत का मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित`
Muslim in India: सूफी इस्लामिक बोर्ड के प्रवक्ता कशिश वारसी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सबसे पुराना है. हिंदू धर्म बड़ा भाई है तो इस्लाम छोटा भाई है. कशिश वारसी ने कहा कि हिंदुस्तान में मुस्लिमों को जितनी धार्मिक स्वतंत्रता है इतनी कहीं नहीं है.