sultanpur Video: हेलमेट पहने तमंचा लेकर घुसे लुटेरे, 3 मिनट में ज्वेलर्स से करोड़ों के गहनों की लूट, CCTV सामने आया
राहुल मिश्रा Wed, 28 Aug 2024-5:52 pm,
Sultanpur Video: सुल्तानपुर शहर के चौक क्षेत्र में ठठेरीबाजार में दिनदहाड़े हथियार बंद नकाबपोश पांच बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में धावा बोल दिया है. असलहे के जोर पर बदमाशों ने सराफा व्यापारी और पुत्र को बंधक बनाकर तिजोरी व काउंटर में रखा लाखों का आभूषण लूट लिया. लूटे गए आभूषण को बैग में भरकर बदमाश फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी घटनास्थल पर पहुंचे. वारदात के खुलासे के लिए छह टीमें गठित की गई हैं. वारदात से शहर में सनसनी फैल गई है.