Sultanpur Video: स्कूल में `मास्टर साहब`के बीच चले लात-घूंसे, पटक-पटककर एक दूसरे को पीटने का वीडियो वायरल
Jan 28, 2025, 16:29 PM IST
Sultanpur Video: सुल्तानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली के तुलसीनगर प्राथमिक विद्यालय के टीचरों की विद्यालय परिसर में ही शर्मसार घटना की गई. बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार को बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में हुई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विद्यालय में ही पढ़ाने वाले दो अध्यापक आपस में मारपीट कर एक दूसरे पर लात घूंसों से वार कर रहे हैं और पटक पटक कर एक दूसरे को मार रहे हैं. बीच बचाव करने आए एक अध्यापक को भी डराया जा रहा है.