Sultanpur News:बीजेपी नेता के भतीजे को कैसे गोलियों से भूना, हत्याकांड की CCTV फुटेज सामने आया
Sultanpur Murder Case: बीते रविवार को सरेआम हुए विजय नारायण सिंह के मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने आया है. वीडियो में विजय नारायण सिंह की हत्या करने वाला शख्स अजय सिंह सिलावट अकेले बाइक से मर्डर करने पहुंचा था. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे अजय सिलावट ने बाइक खड़ी करके अपने साथियों से बात कर रहे विजय नारायण पर पिस्टल से अंधाधुंध कई फायर किये थे. वहीं हफ्तेभर बाद मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्या के मुख्य आरोपी अजय सिंह सिलावट को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.