Sun Transit Effects: इन 4 राशि के जातक के बदल जाएंगे दिन, जानिए धन लाभ के अचूक उपाय....
Aug 21, 2022, 13:24 PM IST
Sun Transit Effects: सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं और सभी राशियों पर अहम असर डालते हैं. लेकिन इस 17 अगस्त 2022 को सूर्य ने अपनी ही राशि सिंह में प्रवेश किया है. इस कारण सूर्य का यह गोचर बेहद अहम है और कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ भी है. इन जातकों को अगले एक महीने तक सूर्य खूब तरक्की और पैसा देंगे....