Sunil Pal Exclusive: मुनव्वर फारूकी की कॉमेडी पर सुनील पाल के तीखे बोल, कॉमेडीयन नहीं बल्कि ये समझते हैं उन्हें
Feb 28, 2023, 19:30 PM IST
Sunil Pal Exclusive: स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया के जाने माने हास्य कलाकार और अभिनेता सुनील पाल ने जी मीडिया से खास बातचीत की. सुनील ने इस इंटरव्यू में कॉमेडी की दूनिया से लेकर कई मु्द्दों पर दिल खोलकर बात की. इस वीडियो में जानिए सुनील पाल ने उन लोगों पर तीखा प्रहार किया जो लोग गाली और गलत बातें बोलकर आजकल कॉमेडी कर रहे हैं. देखिए वीडियो.