सनी देओल को जोड़ना पड़ा हाथ, महिलाओं ने मचाया गदर
Sunny Deol Gadar-2 : सनी देओल की फिल्म गदर-2 धमाल मचा रही है.सनी जहां जाते हैं वहां लोग टिकट की मांग करते हैं.ऐसे ही सनी पाजी बांद्रा स्टूडियो से निकलते ही घिरे.महिलाएं फिल्म के टिकट के लिए पीछे पड़ गईं. सनी के समर्थकों ने टिकट बांटी.