बेटे के संगीत सेरेमनी में सनी देओल ने लूट ली महफिल, `मैं निकला गड्डी लेके....` गाने पर किया जबरदस्त डांस
Karan Deol Drisha Acharya Sangeet Ceremony: सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी दृश्य आचार्य से हो रही है. पूरे देओल परिवार में जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर करण देओल की संगीत सेरेमनी में धर्मेंद्र और सनी जबरदस्त नाचे. सनी देओल ने गदर फिल्म के मशहूर गाने मैं निकला गड्डी लेके पर गदर डांस कर महफिल ही लूट ली.