सनी लियोनी को सड़क पर निकलीं तो फैंस ने वहां भी नहीं छोड़ा, वीडियो वायरल
Sunny Leone Viral Video: सनी लियोनी साड़ी पहनकर भी कहीं निकले तो बवाल मचा देती हैं. ऐसे ही सनी लियोनी भगवान गणेश के दर्शन के लिए लालबागचा राजा पहुंचीं. लाल साड़ी में सनी लियोनी अपने पति के साथ थीं. लेकिन सनी लियोनी के साथ सेल्फी को टूट पड़े फैंस. गणेश पंडाल के बाहर सड़क पर उमड़ी भारी भीड़.