सनी लिओनी के एयरपोर्ट लुक से मची तबाही. देखें किसके साथ गई थी दिल्ली
सनी लिओनी को अचनाक एयरपोर्ट पर देखा गया. उनको देखने के लिए उमड़ी भीड़. बताया जा रहा है कि सनी दिल्ली से वापस आ रही थी. सनी को अचानक देखकर खुश हुए लोग. इस लुक में सनी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. समी ने पास खड़े मीडिया कर्मियों से बात की. बताया जा रहा है कि सनी अपनी आने वाली फिल्म की शुटिंग करने दिल्ली गई हुई थी.