Haryanvi Cute Girl Dance: जिप्सी गाने पर हरियाणवी छोरी ने किया अबतक का बेस्ट डांस, वीडियो को देखेंगे कई बार...
Oct 03, 2022, 21:45 PM IST
Haryanvi Cute Girl Dance: सोशल मीडिया पर आए दिन हरियाणवी गानों की धूम मची रहती है. देसी हरियाणवी छोरियों के रील वीडियो इंस्टाग्राम पर जोरों से वायरल भी होती है. ऐसी ही एक देसी छोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वायरल वीडियो में एक लड़की प्रांजल दहिया के वायरल गाने जीप्सी पर जोर दार तरीके से डांस करते दिख रही है, जिसे देख यूजर्स दीवाने हो रहे हैं. आप भी देखिए इस छोरी का धामाके दार वीडियो...