WATCH: देश के पहले गांव माणा पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, किया दर्शन पूजन
Aug 13, 2023, 14:48 PM IST
Rajinikanth Video: सुपरस्टार रजनीकांत देश के प्रथम गांव ‘माणा’ पहुंचे. रजनीकांत ने गणेश गुफा, व्यास गुफा, माणा गांव और सरस्वती उद्गम के दर्शन किए. इस दौरान रजनीकांत ने स्थानीय लोगों के साथ सेल्फी भी ली. रजनीकांत ने शनिवार शाम को बदरीनाथ धाम के भी दर्शन किए थे.