`सौन दी झड़ी` गाने पर बारिश के बीच जमकर नाची देसी गर्ल, डांस के फैन हो गए लोग
Jul 07, 2021, 13:45 PM IST
झमाझम बारिश हो रही है और बैकग्राउंड में पंजाबी गाना ‘सौन दी झड़ी’ बज रहा है. वहीं, ‘देसी गर्ल’ इस गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही है. ये डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. तो सबसे पहले आप इस वीडियो का आनंद उठा लें…