Aligarh Video: टोल नाके पर BJP विधायक के समर्थकों का बवाल, कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट
Oct 06, 2022, 12:18 PM IST
अलीगढ़: BJP विधायक के समर्थकों की दबंगई का मामला सामने आया है.बेवजह टोलकर्मियों को जमकर पीटा गया. मारपीट की लाइव घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. छर्रा विधानसभा से विधायक रविंद्र पाल सिंह की स्कॉर्पियो कार बताई जा रही है. पुलिस जांच में जुटी है. गभाना टोल प्लाजा की घटना.