Video: यूपी में मदरसा एक्ट को मान्यता, सुप्रीम कोर्ट ने HC का फैसला पलटा
राहुल मिश्रा Tue, 05 Nov 2024-1:27 pm,
Supreme Court Video: सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में उत्तर प्रदेश मदरसा एक्ट को मान्यता देते हुए हाई कोर्ट के फैसले को पलट दिया. इस फैसले के तहत अब मदरसों को राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त करने की अनुमति मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह एक्ट उचित और संवैधानिक है. जिससे मदरसों को बेहतर तरीके से चलाने में मदद मिलेगी. इस फैसले पर मौलाना बरेलवी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय मदरसों के विकास और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक होगा. यह एक्ट मुस्लिम समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. जो उनके धार्मिक शिक्षा संस्थानों को मान्यता प्रदान करता है.