राम मंदिर की तर्ज पर सूरत के व्यापारी ने बनवाया 5 हजार हीरों से बना हार, देख कर हो जाएंगे मोहित
Necklace on Ram Mandir Theme: सूरत के एक व्यापारी ने राम मंदिर की थीम पर 5 हजार अमेरिकन डायमंड से एक हार बनवाया है. 2 किलो चांदी और 5 हजार हीरों से बने इस हार को 40 कलाकारों ने 35 दिन में डिजायन किया है.