Surat Power House: 20 सेकंड में धूल में मिला 85 मीटर ऊंचा टावर, देखें वीडियो
Surat Power House Cooling Tower Blasted: सूरत के उतरन पावर हाउस के 85 मीटर ऊंचे कूलिंग टावर को आज जमींदोज कर दिया गया. नियंत्रित विस्फोटक की मदद से टावर को गिराया गया. इस दौरान करीब 50 मीटर के दायरे में धूल का गुबार छा गया.