Surat Students Rickshaw Puller Robot: सूरत के 4 छात्रों ने कर दिया कमाल, बनाया इंसानों की तरह रिक्शा खींचने वाला रोबोट
Surat Students Rickshaw Puller Robot: जब से इंसान में सोचने समझने की शक्ति विकसित हुई है तभी से वह अपना जीवन आसान और सुगम बनाने में लगा है. इस कड़ी में सूरत के चार छात्रों ने इंसानों की तरह रिक्शा खींचने वाला रोबोट बनाया है. इस रोबोट को बनाने में लागत भी महज 35 हजार रुपये आई है. रिक्शा खींचने वाले रोबोट के अलावा उन्होंने दूसरे कामों के लिए भी रोबोट बनाए हैं.