Solar Eclipse 2023: ऐसा होता है हाइब्रिड सूर्य ग्रहण, आस्ट्रेलिया में दिखा अद्भुत नजारा
Hybrid Solar Eclipse: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण आज भारत में तो दिखाई नहीं दिया लेकिन कई अन्य देशों में ये देखा गया. यह हाइब्रिड सूर्यग्रहण था इसलिए खबरों में इसकी चर्चा ज्यादा है. सूर्य ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है. लेकिन जब चंद्रमा की छाया धरती को पार करके आगे निकल जाती है तो इस दौरान सूर्य कुछ क्षण के लिए वलय के समान दिखाई देता है. देखिये आस्ट्रेलिया में हाइब्रिड सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा.