Sun Transit 2024: सूर्य के राशि परिवर्तन से पांच राशियों पर संकट, ज्योतिषाचार्य से जानें क्या है समाधान
Sun Transit in Pisces 2024: ग्रहों के देवता सूर्य देव मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं और अब यहां 13 अप्रैल तक रहेंगे. मीन राशि में पहले से ही राहु और बुध हैं जिससे बुध आदित्य योग और ग्रहण योग बन रहा है. बुध आदित्य योग से जहां 6-7 राशि वालों की किस्मत चमकेगी तो वहीं ग्रहण योग 5 राशियों के लिए बुरा प्रभाव लेकर आ रहा है. इस वीडियो प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य किशन माहेश्वरी जी बता रहे हैं आपको सूर्य राशि परिवर्तन के प्रभाव और साथ ही बता रहे हैं जिन राशि के जातकों पर बुरा प्रभाव आने वाला है उन्हें क्या उपाय करने चाहिए ताकि उनका सूर्य शुभ हो जाए.