स्वामी के बिगड़े बोल- मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गए...
Apr 05, 2023, 23:45 PM IST
स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बोल से सपा को नुकसान पहुंच सकता है. उन्होंने मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए कांशीराम का नारा रायबरेली में अखिलेश यादव की रैली में लगवाया. इसको लेकर उनपर केस दर्ज हो गया है. रामचरित मानस के बाद ये नया विवाद सपा नेता ने पैदा किया है.