Mathura News: मथुरा जेल में कैदी जपते दिखे राधे-राधे, प्रेमानंद महाराज ने दिया ये संदेश
Swami Premanand Maharaj: मथुरा जेल में कैदी राधे-राधे जपते दिखाई दिये. दरअसल यहां प्रेमानंद महाराज जी के सत्संग का आयोजन किया गया. इस सत्संग में प्रेमानंद महाराज जी ने कैदियों को धर्म और सदकर्मों का संदेश दिया और कहा कि पाप के आधार पर ही दंड निर्धारित होता है.