Swara Bhaskar Wedding: स्वरा भास्कर ने की कोर्ट मैरिज, वीडियो शेयर कर दिखाया अपने प्यार का सफर
Feb 16, 2023, 18:45 PM IST
Swara Bhaskar Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है. समाजवादी पार्टी के नेता और मुंबई TISS के पूर्व जनरल सेक्रेटरी फहाद अहमद को उन्होंने अपना हमसफर चुना है. स्वरा ने अपने ट्वीटर से एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की खबर सबके सामने रखी. इस वीडियो को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा कि "कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो आपके ठीक बगल में थी. हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली. और फिर हमने एक दूसरे को पाया! मेरे दिल में आपका स्वागत है, यह अराजक है लेकिन यह तुम्हारा है!"