पानी के तेज बहाव में फंसी कार, छोटी बच्ची समेत परिवार की बचाई जिंदगी
Haldwani Video: हल्द्वानी में तेज़ मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिला. देवख़डी नाला भी उफान पर दिखा. स्विफ्ट कार पानी के तेज़ बहाव में फंसी. महिला ने छोटी बच्ची को कार से सुरक्षित बाहर उतारा. कार में छोटी बच्ची और माता पिता सवार थे. सभी लोग सुरक्षित निकले. प्रशासन ने बारिश का अलर्ट जारी किया.