Taj Mahal Controversy: पीएन ओक के दावे खोल रहे ताजमहल के धागे, जानिए किस किताब ने खड़ा किया ताज पर सवाल ?

Sun, 15 May 2022-9:24 am,

Taj Mahal Controversy Explainer: अपनी बनावट और बेहद सुंदर स्वरुप के चलते दुनिया के अजुबों में जगह बनाने वाले ताजमहल के अस्तित्व पर आज ढ़ेरों सवाल खड़े हो गए हैं. अब ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि ताजमहल के अस्तित्व उसके नाम और असल पहचान पर सवाल उठाएं जा रहे हैं. ये सिलसिला सालों से नहीं बल्कि दशकों से जारी है. ताजमहल को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अयोध्या के भाजपा नेता डॉ. रजनीश सिंह ने याचिका दायर की.. याचिका में में ताजमहल के उन कमरों को खोलकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी कि ASI से सर्वे कराने की मांग की , जो लंबे वक्त से बंद हैं. याचिकाकर्ता का कहना है कि ताजमहल में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां और शिलालेख हो सकते हैं. इस याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया और याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा की जाओ पहले रिसर्च करके आओ फिर PIL का इस्तेमाल करना. अब कोर्ट के याचिका खारिज करदेने से इस विवाद का अंत नहीं होता.. सवाल अब भी है और विवाद भी. सवाल ये है कि ये ताज महल में इतने कमरें क्यों है. कमरों के साथ तैखाने क्यों है. इन कमरों और तैखानों को बनाया क्यों गया और जब बनाया गया तो इंहे बंद कब और क्यों किया गया. आज की इस वीडियो में हम आपके इंही सवालों का जवाब देंगे...

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link