Dadi Diving Video: मिलिए 80 साल की तैराक दादी से, जिनका गंगा में छलांग लगाने का वीडियो हुआ था वायरल
Jul 01, 2022, 17:04 PM IST
हरिद्वार में हर की पैड़ी पर पुल से छलांग लगाकर वायरल हुईं तैराक दादी का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तैराक दादी अपने बारे में बता रही हैं. 80 साल की तैराक दादी का नाम ओमवती है. ये हरियाणा के सोनीपत जिले के बंदेपुर गांव की रहने वाली हैं. ओमवती बताती हैं कि उन्हें बचपन से तैराकी का शौक है. उसके अलावा वो नाचने गाने की भी शौकीन हैं. अपने बारे में बताते हुए तैराक दादी कहती हैं कि वे शुद्ध देसी घी खाती हैं इसलिए वे फिजिकली फिट हैं. किसी भी काम में पीछे नहीं रहती हैं. आपको बता दें कि ओमवती हरिद्वार में गंगा स्नान करने आई थीं. इस दौरान उन्होंने हर की पैड़ी पर बने एक ऊंचे पुल से गंगा में छलांग लगा लगाई थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते ओमवती देशभर में चर्चा में आ गईं. स्टंट इतना हैरतअंगेज था कि हर कोई उसे देखकर हैरत में पड़ गया.