Haryanvi Song पर असलहा लहराकर मनबढ़ युवकों ने किया तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल
Nov 01, 2022, 01:54 AM IST
यूपी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ हांथ में असलहा लहराते हुए तमंचे पर डिस्को करते नजर आ रहे हैं. असलहा लहराते हुए युवक रौब में दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जब वीडियो की पड़ताल की गई, तो पता चला कि वायरल वीडियो बहराइच के थाना मोतीपुर के राजापुर कतर्निया गांव का है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. आपको बता दें कि राजापुर कतर्निया गांव के कुछ दबंग किस्म के मनबढ़ युवक अपने हांथ में एक नली बंदूक और पिस्टल लहराते हुए हरियाणवी गाने ''यार तेरा है गैंगस्टर, तू मुझको क्या मरवावेगी..जब घूमेगो मूड बेवफा, फिर तो कतल करावेगी" वाले गाने पर रील्स बना रहे हैं. बेखौफ इन युवकों ने बाकायदा वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में थाना मोतीपुर के थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो कुछ माह पुराना बताया जा रहा है. देखें वीडियो...