Tamannaah Bhatia: Lust Stories 2 के बाद बदल गई तमन्ना भाटिया, Jailer के सांग लॉन्च पर ऐसे आईं
Jul 27, 2023, 15:28 PM IST
Hot Look: 'लस्ट स्टोरीज 2' के बाद तमन्ना भाटिया दिन पर दिन बोल्ड होती जा रही हैं. इस वेब सीरीज में तमन्ना भाटिया ने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ जबरदस्त इंटीमेट सीन्स दिए थे. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि तमन्ना ने अपनी नो किसिंग पॉलिसी को ब्रेक किया. वहीं अब तमन्ना हाल ही में जेलर के गाने के रिलीज पर पहुंच जहां उन्होंने व्हाइट कलर का इतना डीपनेक पहना जिसे देख लोगों के होश उड़ गये. देखिए वीडियो.