Madrai Fire Accident Update: मदुरै ट्रैन हादसे के पीड़ित लौटे लखनऊ, बताई मौत के मंजर की आंखों देखी कहानी
Aug 27, 2023, 16:54 PM IST
Madrai Fire Accident Eye Witness: तमिलनाडु का मदुरै में ट्रेन में सिलेंडर ब्लास्ट होने से हुए हादसे के पीड़ित रविवार को वापस लखनऊ लाए गए. पीड़ितों को एयरवेज से लखनऊ लाया गया. इस दौरान पीड़ितों ने बताया कि हादसे के वक्त कैसा रूह कंपा देने वाला मंजर था. बता दें कि लखनऊ से रामेश्वरम के लिए चली ट्रेन में सिलेंडर ब्लास्ट होने से नौ लोगों की मौत हो गई थी. ये सभी लोग यूपी के ही थी.