Babita Ji Video: तारख मेहता की बबीता जी ने बनाया ऐसा रील, जेठालाल क्या आप भी हो जाएंगे दीवाने
Jan 16, 2023, 16:18 PM IST
Babita Ji Video: तारख मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस बबीता जी सोशल मीडिया पर बेहद सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक रील वीडियो शेयर किया जिसमें बबीता जी डांस करते हुए नजर आ रही हैं. बबीता जी की इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो.