Video: यूपी के टार्जन चचा का स्टंट देख रह जाएंगे दंग, इशारों पर नाचती है ये अनोखी बाइक, देखें वीडियो...
Nov 09, 2022, 16:36 PM IST
बाइक तो आपने खूब देखी होंगी लेकिन जिस बाइक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उस तरह की शायद ही आपकी निगाहों के सामने से गुजरी हो. बरेली के टार्जन चाचा की मोटरसाइकिल उनके इशारों पर चलती है. उनके आवाज लगाने पर शुरू होa जाती है. उनकी आवाज लगाने पर गाने भी बजा देती है. इतना ही नहीं अपने आप स्टैंड पर भी खड़ी हो जाती है. देखें वीडियो...