Delhi-NCR में रह कर लेना चाहते हैं नॉर्थ ईस्ट फूड का स्वाद, तो आपको करना होगा बस इतना काम, जानिए क्या
Feb 20, 2023, 22:18 PM IST
Best Food in My Area: उत्तर-पूर्वी भारत के लजीज पकवान अपने बेहतरीन जायके के लिए मशहूर हैं. उस जायके का लुत्फ अब दिल्ली में भी उठाया जा रहा है. दक्षिण दिल्ली में सफदरजंग एंक्लेव के पास हुमायुंपुर में उत्तर-पूर्वी भारत के रेस्त्रां काफी लोकप्रिय हो गए हैं. पकवानों का स्वाद दिल्ली के अलावा देश के दूसरे हिस्सों और विदेशी मेहमानों के भी जीभ चढ़ गया है. खाने के शौकीन दिल खोलकर इनकी तारीफ करते हैं.