Viral Video: ट्रेन में कैसे गर्म होती है चाय, वीडियो देख लिया तो कभी नहीं उठेगी चाय की तलब
Tea in Train Viral Video: कुछ लोग चाय के इतने आदि होती हैं कि उन्हें हर हाल में अपने समय पर चाय चाहिये. घर या ऑफिस से बाहर हैं तो घोमचे वाले की चाय और अगर सफर में हैं तो भी उन्हें चाय जरूर चाहिए. लेकिन ट्रेन में चाय कैसे गर्म हो सकती है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर पक्का आपकी ट्रेन में चाय पीने की आदत छूट जाएगी.