Teacher`s Day 2023: गुरु-शिष्य की `परंपरा` का मजेदार वीडियो वायरल, स्वागत से नाराज मास्टर जी ने बांध दी चेले की ठठरी
Teacher's Day Viral Video: आज अध्यापक दिवस पर छात्र अपने अध्यापकों को उपहार देकर और उनका विशेष आदर सत्कार कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं अपने अध्यापकों से मिली शिक्षा के लिए उनका आभार जता रहे हैं. इसी माहौल में सोशल मीडिया पर गुरु-शिष्य के रिश्ते पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखकर शर्तिया आपको मजा आएगा.