Viral Video: नशे में धुत होकर लड़खड़ाते हुए स्कूल पहुंचा अध्यापक, स्टाफ ने मारी पानी की छींटे
Jul 29, 2023, 22:47 PM IST
Viral Video: लखीमपुर खीरी में एक शिक्षक शराब के नशे में बेहोशी की हालत में स्कूल पहुंचा. शिक्षक को देख बाकी स्टाफ दंग रहा गया. मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक नशे में इतना धुत था कि रिक्शा चालक उसे रस्सी से बांधकर स्कूल लेकर आया. वहीं स्कूल स्टाफ ने शराब के नशे में धुत शिक्षक पर पानी की छींटे मारी, लेकिन शिक्षक को होश नहीं आया. वायरल वीडियो पसगवां के संविलियन विद्यालय करमुलिया का बताया जा रहा है. Watch Video