Teacher`s Day 2022: आखिर क्यों लगा सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर थीसिस चोरी करने का आरोप, जानिए पूरी कहानी
Mon, 05 Sep 2022-12:43 pm,
Sarvepalli Radhakrishnan Teachers Day: शिकागो विश्वविद्यालय में तुलनात्मक धर्मशास्त्र पर भाषण, भारतीय दर्शन शास्त्र परिषद की अध्यक्षता कोलंबो और लंदन विश्वविद्यालय से मानद उपाधियों से सम्मान राष्ट्रप्रेम के लिए विख्यता और छल कपट से कहीं दूर रहें एक महान शिक्षाविद एक लेखक और देश के दूसरे राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन. कुछ ऐसी ही पहचान है देश के इस महान हस्ती की जिनकी याद ने हर साल देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस महान हस्ती पर एक समय पर ऐसे भी आरोप लगे थी इन्होंने अपने अपने ही एक छात्र की थीसिस चोरी करके उसे अपनी किताब में लिख दिया था. राधा कृष्णन पर लगे ये आरोप हर साल कई लोगों को उनकी याद में शिक्षक दिवस मनाए जाने पर सवाल खड़े करने का मौका देता है. अब इस विवाद की कहानी क्या है कथा कॉर्नर के आज के इस अंक में इसी बात पर चर्चा होगी.