Viral Video: मैडम जी ने सर जी को दौड़ाया, ड्यूटी लगाने को लेकर हुआ था विवाद
Male and Female Teacher Fight: स्कूल में बच्चों के लड़ाई-झगड़े तो आपने अक्सर सुने होंगे. ऐसी घटनाओं को देखा भी होगा, लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि स्कूल की मैडम ने किसी पुरुष टीचर को दौड़ाया हो. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि महिला और पुरुष अध्यापक में ड्यूटी को लेकर बहस हुई जो इतनी गर्मा गई कि मैडम ने सरजी को स्टाफ रूम तक दौड़ा दिया.