Wifi का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले सावधान, सेहत को पहुंचाता है ऐसे नुकसान
WiFi Disadvantages: बड़े शहरों में मुश्किल ही ऐसी कोई जगह होगी जहां पर लोग Wifi इस्तेमाल ना करते हों. लेकिन शायद आपको पता नहीं ज्यादा समय तक Wifi Zone में रहने से और उसके इस्तेमाल से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.