Tempo Accident Viral Video: सवारियों से भरे टेम्पो ने लिया ऐसा टर्न, देखकर रुक जाएंगी सासें
Jun 02, 2022, 21:54 PM IST
सोशल मीडिया पर सड़क दुर्घटना का एक वीडियो वायरल हो जिसमें सवारियों से लदा एक टेम्पो ऐसा खतरनाक टर्न लेता है कि उसका पिछला हिस्सा टेम्पो से अलग हो जाता है और सारी सवारियां पलभर में सड़क पर आ गिरती हैं. यह दुर्घटना इतनी खतरनाक थी, कि अगर पीछे से कोई बड़ी गाड़ी आ रही होती तो कई जिंदगियां पलभर में खत्म हो जातीं. लेकिन भगवान का शुक्र है पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था. देखें सांसें रोक देने वाला वीडियो