अगर आप भी खाते हैं ढाबे पर खाना तो ये वीडियो मिटा देगा आपकी भूख प्यास WATCH
Dec 21, 2022, 13:54 PM IST
Terrible Accident Video: सोशल मीडिया पर एक हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो गुजरात के सूरत का बताया जा रहा है. इसस दिल दहलाने वाले वीडियो में एक गाड़ी अचानक से एक होटल में जा घुसा और अंदर खाना खा और आराम कर रहे लोगों के ऊपर जा चढ़ा. (यह एक वायरल वीडियो है जिसकी पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है.)