Video: दूर से सुनाई दिये धमाके, गाजियाबाद की हाईराइज सोसायटी में लगी भीषण आग
Ghaziabad Fire Video: अक्सर गर्मी में तापमान बढ़ने के चलते ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम का है जहां अरिहंत हार्मनी सोसायटी में रखे जनरेटर ने आग पकड़ ली. इसके बाद वहां रखे डीजल से भरे हुए ड्रम भी फटने लगे. आग तेजी के साथ फैलने लगी. आग पास की सोसाइटी में रखे ट्रांसफार्मर में भी लग गई. आर्यन सोसायटी के जनरेटर कक्ष के पास के तीन फ्लैट तक आग पहुंच गई. जिसके बाद तीनों फ्लैट को खाली करा कर आग पर काबू पाया गया.