Kanpur Kalindi express: ट्रेन पलटाने की साजिश में ISIS के खुरासान मॉड्यूल का हाथ? पाकिस्तानी एंगल से भी होगी जांच
प्रयागराज से कानपुर होते हुए भिवानी के लिए चलने वाली ट्रेन कालिंदी एक्सप्रेस (14117) को एलपीजी सिलेंडर से उड़ाने की साजिश की गई थी. मामले में जांच एजेंसियों को अहम सुराग हाथ लगे हैं. ट्रैक उड़ाने और ट्रेन में आग लगाने का षड्यंत्र रचा गया था. आरपीएफ भी इसी दिशा में जांच कर रही है.