तांगे से कार में लगी खरोंच तो महिला डॉक्टर ने ड्राइवर के साथ नाबालिग को जमकर पीटा, देखें Video
Sep 17, 2022, 14:09 PM IST
अमित अग्रवाल/बदायूं:बदायूं (Badaun) के जगत ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात नर्स ने एक नाबालिग तांगा चालक को जमकर पीटा. तांगा चालक की गलती इतनी थी कि उसका घोड़ा बिदका और तांगा डाक्टर की कार से छू गया. कार की बॉडी में खरोंच आने पर नर्स ने आपा खो दिया और तांगा चालक को तड़ातड़ चांटे मारे. तांगा चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर आरोपी महिला डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.