जंगली बिल्ली ने हवा में ऐसे शिकार दबोचा, खुली रह गई सबकी आंखें, वीडियो वायरल
Cat Viral Video : जंगली बिल्ली की ऐसी छलांग आंखें खोल देगी.जंगली बिल्ली शिकार की ताक में थी, तभी हवा में उड़ता हुआ पक्षी आता दिखाई दिया. इतनी सटीक ढंग से उछाल लगाई और शिकार को दबोचने के साथ जंप मारी, पूरी बॉडी पलटने के साथ शिकार लेकर नीचे आई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो