FISH Video: मछली ने मारा मौत का झपट्टा, एक सेकेंड में चली गई जानपक्षियों की दुश्मन मानी जाती है ये जायंट ट्रैवली मछली. पानी के अंदर शिकार को करती है टारगेट. वहीं से लंबी छलांग लगाती है. बड़ा सा मुंह खोलकर निगल जाती है शिकार को पल भर में मौत हो जाती है पक्षी की.