Video: कचहरी से कोर्ट तक शातिर बदमाश की रील, वायरल वीडियो में शातिर लोकेश संग दिखे गुर्गे
Video: पुलिस की लापरवाही कहें या फिर बदमाश के प्रभाव के आगे लाचारी. दरअसल, एक बदमाश का कोर्ट से वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कटघरे के इर्द-गिर्द भी बदमाश के गुर्गे नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, 17 मुकदमों में नामजद कोसीकलां के शातिर बदमाश लोकेश पंडित को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया तो उसके साथियों ने पुलिस हिरासत में रील बना ली. गिरोह बनाकर उसके साथ कचहरी से कोर्ट रूम तक साए की तरह रहे. इसके बाद रील को सोशल मीडिया पर वायरल किया. आप भी ये वीडियो देखें