यूपी में `द केरला स्टोरी` हुई टैक्स फ्री, फिल्म देखने जाएंगे CM योगी आदित्यनाथ
May 09, 2023, 13:54 PM IST
द केरला स्टोरी को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है सीएम योगी अपने पूरे मंत्री मंडल के साथ फ़िल्म को देखने वाले हैं और इस सूचना के बाद दर्शकों में उत्साह है.आपको बता दें कि सीएम के ट्वीट के बाद राजनीति शुरू हो गयी है लेकिन जनता में उत्साह है और सामाजिक कुरीति के खिलाफ चलने वाली इस फ़िल्म के टैक्स फ्री होने का उत्साह है...