leopard attacks Video: बर्फ का तेंदुआ बिजली से तेज दौड़ा शिकार के पीछे
हाल ही में यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्नो लेपर्ड शिकार के पीछे तेजी से भाग रहा है. यह स्नो लेपर्ड काफी फूर्ती से खड़ी ढलान वाली चट्टान पर तेजी से दौड़ते हुए अपने शिकार का पीछा करते नजर आ रहा है. जिसके अंत में वह शिकार करने में सफल हो जाता है.