Viral Video : खुद को पुष्पा समझता है पश्चिम बंगाल का ये अपराधी, पकड़े जाने पर दिया गजब जवाब
Pushpa Viral Video: सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल के एक बदमाश का वीडियो वायरल हो रहा है. चोरी के आरोप में पकड़े गए चोर ने बताया कि वह तो मर्डर करने गया था, वह चोरी नहीं करता छीनता है...पुष्पा है झुकेगा नहीं..