Kedarnath Video: केदारनाथ के रक्षक भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में घुसा चोर, CCTV देख चौंक जाएंगे आप!
Kedarnath Video: केदारनाथ धाम के कपाट बंद है. इस बीच धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो भुकुंट भैरवनाथ मंदिर का है. जिसमें एक व्यक्ति चोरी करता नजर आ रहा है. वह शख्स भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में जाकर मूर्तियों के साथ छेड़खानी भी कर रहा है. इसके साथ ही वह मंदिर प्रांगण में जूते ले जा रहा है. जूते मूर्ति पर भी स्पर्श हो रहे हैं, जो इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है. वीडियो देखें